
भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने दर्जनों गांवों का दौरा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 13, 2020
- 375 views
चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। शनिवार को पेटरपहाड़ी पंचायत के जमनी, महारायडीह ,जलखरिया , माहेश्वरी , दमगा पहाड़िया, टिल्हा ,जारलाहा बदार अदि दर्जनों गांवों का दौरा कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया , क्षेत्र भ्रमण का नेतृत्व जलखरिया नीवासी एवं भाजपा युवा नेता अजय राय कर रहे थे . श्री पोद्दार ने जनता को मोदी सरकार की पार्ट 2 के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा एक वर्ष में ऐतिहासिक कार्य राम मंदिर , जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 A , तीन तलाक एवं कोरोना संकट जैसे विश्वव्यापी महामारी को निपटाया .
इस कार्यक्रम में निवर्तमान जिला मंत्री अतिपिछड़ा वर्ग दीपक शर्मा , नीरज यादव ,मंटू पोद्दार , रामजी राय, बाजो दास, कालेश्वर दास, उमाकांत राय , सुभाष राय , प्रकाश राय ,सुशिल राय , देवेंद्र राय , दीनदयाल राय ,रंजीत राय ,उदय राय ,नकुल राय, रोहित राय
रिपोर्टर