
सर्व दलीय बैठक में राजद को नहीं बुलाना मोदी सरकार की ओछी राजनीति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 20, 2020
- 289 views
कैमूर ब्यूरों आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
भभुआ( कैमूर) चैनपुर ।। राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा क़ी भारत चीन सीमा विवाद पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा बुलाई गई सर्व दलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल को नहीं बुलाना एक अजीब सी सोच को प्रकट करता है ।
बिहार राजद सबसे बड़ी पार्टी है तथा संसद में राजद के पांच सांसद भी हैं फिर भी राजद के नेताओं को सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाकर नरेन्द्र मोदी जी ने ओछी राजनीति का परिचय दिया है भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा साबित हुआ है , जो देश हित में नहीं है, इस राष्ट्रीय विपदा की घड़ी में सभी को साथ लेकर चलने की ज़रूरत है !
भारत चीन सीमा विवाद पर केंद्र का रवैया हमेशा देश की जनता को गुमराह करने वाला रहा है ! केंद्र सरकार के द्वारा बताया गया कि हमारे तीन सैनिक शहीद हुए हैं और कोई भी सैनिक चीन के क़ब्ज़े में नहीं हैं, ज़ब सरकार द्वारा दावा किया गया कि हमारे कोई भी सैनिक चीन के क़ब्ज़े में नहीं हैं तो फिर कल 10 जवानों को कैसे छुड़ाया गया ? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को बताया कि भारत का 1एक इंच भी ज़मीन चीन के क़ब्ज़े में नहीं है तो फिर सीमा पर 20जवान शहीद तथा 80से ज़्यादा जवान घायल कैसे हो गए ? केंद्र सरकार पुलवामा और बालाकोट की तरह गलवान घटना पर भी भारत की जनता को गुमराह कर देश की एकता और संप्रभुता का गला घोंट रही है , जो देश हित में नहीं है ! जिसे देश की जनता मोदी सरकार से सच्चाई जानना चाहती है भाजपा के हर क़दम के पीछे कोई न कोई राजनीतिक मक़सद छिपा होता जो देश के लिए नुकसानदेह साबित होता है देश का हर नागरिक चाहता है कि चीन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए और शहीदों के खून के छीटों का बदला लेना चाहिए
चैनपुर विधानसभा, कैमूर
रिपोर्टर