माता भगवती मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे तक चलने वाली अष्टयाम हरि कीर्तन नामक यज्ञ का आयोजन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सोनो से संवादाता नीलेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई / सोनो ।। चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन गांव स्थित माता भगवती मंदिर के प्रांगण मे 48 घंटे तक चलने वाली अष्टजाम हरि किर्तन नामक यज्ञ का आयोजन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह के द्वारा शनिवार को शुभारंभ किया गया है । इसके पुर्व दर्जनों कुंआरी कन्याओं ने अपने सीर पर कलश रखकर लंबी दुरी तक पैदल चलते हुए रजौन नदी के घाट से जल भरकर लाई एवं विद्वान पंडितों के द्वारा हवन ओर पुजन प्रारंभ किया गया । इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए यजमान के रूप में मुशो राय एवं उनकी पत्नी चंद्रवतिया देवी तथा विद्वान पंडित +++ शामिल हैं । बताते चलें कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह के अलावा विनोद कुमार गुप्ता , हीरा साह , दीलीप साह , गोपाल साह , बैजु साह , सुधीर साह , राजकुमार साह , तैजो साह , बदरी साह , चानो यादव तथा बिनोद साह आदि लोग शामिल हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट