चीन में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा के शांति प्रदान करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता नीलेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। चीन में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा को शांति प्रदान करने सोनो थाना मे मौन व्रत के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन । भारत ओर चीन के जवानों के बीच बिते दिनो हुई हिंशक झडप मे शहीद हुए सभी 20 वीर जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए शनिवार को सोनो थाना परिसर में 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई । इसके बाद देश की सुरक्षा मे तैनात शहिद हुए उन सभी जवानों के सम्मान में ना सिर्फ केंडील जलाया गया बल्कि 20 फलदार पौधे लगाए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर सोनो चोक स्थित परवाज स्पेस्लिटी हॉस्पिटल सेंटर के संचालक डाक्टर एम एस परवाज , सोनो थाना ए एस आई मृत्युंजय पंडित , एस आई उपेंद्र कुमार सिंह एवं मो0 तैयब अंशारी सहित थाना परिसर के समस्त पदाधिकारी ओर जवान मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट