
एसडीओ ने कहा जिनका कागजात सही होगा उन्ही को मिलेगा जमीन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 20, 2020
- 288 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। बीते दिनों जमीन विवाद का मामला न सुलझने पर डिप्रेशन में आकर कैफे संचालक दीपक शर्मा के द्वारा आत्महत्या किये जाने का प्रयास मामले में शनिवार को जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान झाझा थाना पहुँचा। जहाँ झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ अमित रंजन, थानाध्यक्ष सिध्देश्वर पासवान, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी के साथ एक बैठक कर मामले की जानकारी लिया। जानकारी में नगर पंचायत के समीप एक जमीन पर दीपक के द्वारा शहर के ही एक व्यक्ति पर जबरन कब्जा किये जाने की बात सामने आया। जिसपर एसडीओ ने उपस्थित पदाधिकारी से इस समस्या पर की जाने वाली कारवाई की भी जानकारी लिया। वही विवादित जमीन का भी एसडीओ ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन को जमीन पर 144 धारा लगाने को कहा।एसडीओ ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को उच्च न्यायालय के द्वारा जमीन की डिग्री मिली है तो उन्हें सिस्टम में आना होगा । उन्हें अंचल को आवेदन देना होगा उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।एसडीओ आगे बताया कि तत्काल उस जमीन पर 144 धारा लगा दिया गया है। अब दोनों में से कोई व्यक्ति अपनी दावेदारी तब तक नहीं करेंगे ,जब तक कि विवादित जमीन का समाधान नहीं हो जाता है। एसडीओ ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है जिनका कागजात सही पाया जाएगा, जमीन उन्हीं की मानी जाएगी।
रिपोर्टर