समाजसेवी 72 वर्षीय डॉ ओमकार बरनवाल का निर्धन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सोनो से संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। 72 वर्षिय डाक्टर ओंकार बरनवाल का निधन झाझा मे हो गई है । बताया जाता है कि वे पिछले 50 वर्षों पूर्व से लगातार सोनो प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरका पत्थर गांव में रहते हुए अपने आस पास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों का इलाज करते रहे , जिस कारण उनके निधन हो जाने की सुचना मिलते ही चरका पत्थर के इलाकों मे शौक की लहर दौड़ गई । बताते चलें कि वे अपने छेत्रों मे गरीब और लाचार मरीजों का नि: शुल्क इलाज करते हुए मुफ्त में दवा भी दिया करते थे जिस कारण वे सभी लोगों के दिल में बस गए थे । साथ ही ठंढ का मौशम मे वे अपने छेत्र में नि:सहाय ओर गरीबों के बीच कंबल एवं राशन सामग्री का वितरण किया करते थे । वे बहुत ही नैक दिल व मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उन्हें बहुत चाहते थे । बताया जाता है कि पिछले पांच दशक पूर्व से डाक्टर ओंकार बरनवाल जड़ी बूटियों से औषधियां तैयार कर गरीबों का इलाज मुफ्त में किया करते थे । उनके निधन पर झामुमो नेता ओंकारनाथ बरनवाल , बिड़ी मजदूर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल , बैलंबा पंचायत के पुर्व मुखिया पिंटु बरनवाल , बरनवाल संघ सोनो तथा व्यापार संघ बटिया एवं झाझा के समस्त लोगों ने उनके निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को धैर्य रखने की कामना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट