
215 बटालियन सीआरपीएफ ने मलयपुर पुलिस लाइन में 6 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 21, 2020
- 350 views
जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जमुई ।। 27 सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा और दिसंबर माह में संयुक्त राष्ट्र की साधारण महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाने का निर्णय लिया जिसका समर्थन सिर्फ 90 दिनों में विश्व के 197 देशों ने किया और उसी दिन से पूरा विश्व प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है आज प्रातकाल मल्लेपुर पुलिस लाइन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी जवानों ने समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। योग गुरु अजीत बर्मन सभी को योग के महत्व व उनसे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योगाभ्यास शुरू किया।
इस दौरान उन्होंने योगासन प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, ओम विलोम, धनु आसन, वज्रासन, आदी योगाभ्यास करवाया साथी उन सभी आसनों से होने वाले फायदे के बारे में बताएं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन, श्री कन्हैया सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ प्रवीण कुमार सुमन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री संदीप उप कमांडेंट एवं सभी जवान साथ मिलकर योगाभ्यास किए। कार्यक्रम के पश्चात श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन ने वहां पर उपस्थित सभी जवानों को संबोधित करते हुए 6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने के लिए सभी को आभार प्रकट किए श्री मुकेश कुमार कमांडेंट ने कहा कि योग अनुशासन है समर्पण है और इसका पालन पूरे जीवन भर हम सभी को करना चाहिए l आज के दिन के लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस साल की योग दिवस की थीम घर पर योग और परिवार के साथ योग के बारे में चर्चा करते हुए आम आदमी से भी अपील किए कि वह इस कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने अपने घर में ही प्रत्येक दिन कम से 30 मिनट तक योगाभ्यास जरूर करें जिससे आपके शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी इस कारण कोरोना महामारी से बच सकेंगे। अंत में सभी को योगाभ्यास करने का सलाह देते हुए एवं अपने परिवार एवं दोस्तों को प्रत्येक दिन कम से कम 30 मिनट तक योगाभ्यास करने के बारे में जागरूक करने तथा करे योग रहे निरोग का संकल्प दिलाएं।
रिपोर्टर