सीआरपीएफ कैम्प बटिया मे विश्व योग दिवश के मौके पर एक हजार फलदार पौधे लगाए गए

सोनो से दिपक कुमार की रिपोर्ट   

जमुई / सोनो ।। बिश्व योगा दिवश के शुभ मौके पर रविवार को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाजार स्थित 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा कैम्प परिषर बटिया मे एक हजार फलदार पौधे लगाए गए । कंपनी कमांडेट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार कैम्प परिषर बटिया मे उपस्थित कैम्प कमांडर इंस्पेक्टर प्रेमराज के नेतृत्व में कंपनी के सभी जवानों के द्वारा आम , जामुन , शीशम , कटहल , अमरुद, पपीता , शगवान तथा अॉवला आदि के पौधे लगाए गए । मौके पर उपस्थित कैम्प कमांडर इंस्पेक्टर प्रेमराज ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए शोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, जिस कारण संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा इस साल की योगा दिवश को इंटर नेशनल योगा डैय नाम दिया गया है । उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने वाले भारत में पहली विश्व योग दिवश 21 जुन 2015 को न्ई दिल्ली स्थित राजपथ मे मनाया गया था । जिसमे प्रधानमंत्री माननिय नरेंद्र मोदी की   उपस्थिति में तकरीबन 36 हजार लोगों ने एकजुट होकर 35 मिनट तक लगातार कुल 21 प्रकार के योगासन किया था । एक साथ  इतनी बड़ी संख्या में एकजुट होकर योगा करने पहुंचे लोगों की वह पहली रिकॉर्ड थी । उन्होंने बताया कि सन 2015 को होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय योग दिवश दुनिया के करीब 190 देशों में मनाया गया था । वृक्षारोपण कार्यक्रम में कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रेमराज के साथ सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव एवं मिथलैश पॉडेय , सहायक सब इंस्पेक्टर राजन सिंह एवं दिनेश मोलिया के अलावा सिपाही प्रभाकर भारती, जॉनी कुमार एवं सर्वेश कुमार सहित कैम्प के सभी जवान शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट