
चरकापत्थर थाना अंतर्गत भलसुंभिया एवं कोलहुआ नदी के घाट से अवैध रूप से उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को किया जप्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 22, 2020
- 278 views
दीपक कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। रविवार की सुबह सोनो पुलिस ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत भलसुंभिया एवं कोलहुआ नदी के घाट से अवैध रूप से उत्खनन कर रहे 02 ट्रेक्टर वाहन को जप्त करने मे सफलता हासिल की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनो थाना एस आई मृत्युंजय पंडित एवं आर पी राम पैट्रोलिंग गस्ती पर निकले थे तभी अचानक उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भलसुंभिया एवं कोलहुआ नदी के घाट पर 02 ट्रेक्टर वाहन पर अवैध रुप से बालु लॉड किया जा रहा है । सुचना के आधार पर उक्त नदी के घाट पर अवैध रूप से बालु लॉड कर रहे कुल 02 ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर लिया गया है । बताया जाता है कि अवैध रूप से उत्खनन कर रहे दोनो ट्रेक्टर वाहन के चालक एवं मजदूर पुलिस वाहन को अपनी ओर आता देख वाहन छोड़कर भाग निकला । जप्त किए गए दोनो ट्रेक्टर वाहन को सोनो थाना ले जाया गया है
रिपोर्टर