जमीन विवाद मे मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद झाझा मे एक व्यवसाई ने किया था सुसाईट की कोशिश

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा ।। कल देर शाम जमीन के मामले में सल्फास खाने वाले युवक दीपक शर्मा को देखने सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पहुंचे दीपक शर्मा के घर दीपक शर्मा से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में इंसाफ के लिए जान देनी पड़ रहा है यह बच गए यह तो भगवान का देन है नहीं तो यह तो न्याय का गुहार लगाते थाना और प्रशासन के पास जाते-जाते थक गए अंतिम इन्हें यह लगा कि मेरा जीना बेकार है और यह अपने परिवार बच्चे बीवी सब को छोड़कर जाने का निर्णय ले लिए यह बहुत ही दुखद बात है ! उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति में मैं इनके साथ हूं अगर इनको इनका हक नहीं मिलता है तो हमारी पार्टी महागठबंधन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे रोड जाम से लेकर इन को न्याय दिलाने तक हर कदम हम लोग इनका साथ देंगे वही राजद के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव ने कहा कि दीपक शर्मा के साथ जो घटना घटी है वाह बहुत ही निंदनीय है और इनका पुश्तैनी जमीन है और उसमें लोगों के द्वारा जबरन सत्ता का दुरुपयोग करके हड़पना चाहता है इस मामले में हम और हमारी महागठबंधन दीपक शर्मा के साथ हैं कदापि इनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे ! जमीन का मामला न सुलझने से झाझा मे एक युवक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर सल्फास की गोली खाकर खुदखुशी करने की कोशिश किया था । मामला झाझा नगर पंचायत क्षेत्र अंतगर्त सोना चांदी पटटी मोहल्ले मे रहने वाला एक व्यवसाय दीपक कुमार शर्मा झाझा नगर पंचायत के पास एक जमीन पर अपना जमीन बता रहा था ! कोई इंसाफ नही मिलने पर युवक ने बुधवार की सुबह सल्फास की गोली खाकर सुसाईड करने की कोशिश किया था ।

वही परिजनो ने जब दीपक को आनन फानन मे तुरंत रेफरल अस्पताल ले जाया गया था जहाॅ चिकित्सको के द्वारा प्राथमिकी ईलाज किया और बेहतर ईलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जोकि ठीक स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया  ! मौके पर राज्य के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद यादव सुशील बंका प्रकाश यादव मनीष कुमार मुन्ना यादव मनोज बंका समेत कई लोग मौजूद थे  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट