
प्रौधौगिकी सूचना केंद्र रामगढ़ में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 29, 2020
- 274 views
कैमूर ब्यरो अशुतोष कुमार सिंह
भभुआ,( कैमूर) ।। प्रखंड प्रोघौगिकी सूचना केंद्र रामगढ़( प्रखंड कार्यालय रामगढ़) प्रमुख निशा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति का बैठक किया गया प्रखंड की कार्यो को लेकर चर्चाएं की गई वही मौजूद रेफरल अस्पताल प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस समय कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए कोरोना के द्वारा संबधित बचाव की बातों की जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को सतर्कता बरतने की जरूरत है सभी मुखिया एवं सभी बी डी सी से अनुरोध किया गया कि अगर कोई ब्यक्ति बाहर से आ रहा है तो उसकी जांच अवश्य करवाये तथा दूरी बनाकर रहे और हमेशा साबुन से हाथ धो ले तथा सजगता के साथ रहने हेतु अनुरोध किया गया वही उपप्रमुख ओम सिंह ने बताया कि शौचालय का लिस्ट मुखिया और प्रतिनिधियों से पहले किसी और को मिल जाता है जो कि गांव में जाकर कहता है मैं उनका पैसा पास करा दिया हूँ इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अगर कोई ब्यक्ति मेरे नाम पर पैसा लेता है तो उसपर करवाई होगी चाहे वह सरकारी कर्मी भी क्यो न हो, उपप्रमुख ओम सिंह ने बीडीओ और सहकारिता पदाधिकारी से प्रस्ताव रखा कि की प्रखंड में धन का लक्ष्य क्या था,कितना धान खरीदा गया,और कितनो किसानों से लिया गया किन किन किसानों से लिया गया उसका सभी प्रतिलिपि सदन को प्रस्तुत करे उस पर सहकारिता पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि धान का खरीद का लक्ष्य 188000 था रामगढ़ में 169162 क्विंटल खरीद हुआ कुल 1234 किसानों का धन लिया गया सबसे अधिक खरीद अहिवास पंचायत में हुआ 17486 क्विंटल और सबसे कम बड़ौरा पंचायत में 5642 क्विंटल धान का खरीद हुआ वही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वही स्ट्रीट लाइट की बात पर कहा कि जिस योजना से लगाया गया है उसी योजना से वहन करना पड़ेगा जो भी बिल है वह पंचायतों को वहां करना पड़ेगा पंचम से अगर लिए है पंचम का 20% राशि वहन करना है और रासन कार्ड के लिए भी बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जो भी लोग थे चाहे प्रवासी लोग है चाहे वह बाहर से आये है वैसे लोगों का जीविका से फार्म लिया गया टोटल 1812 उस फार्म को पुनः जांच करके अनुमंडल भेज दिया गया उन्होंने बताया कि जेई द्वारा कहा गया कि जो WIMC को प्रत्येक घर से हर घर से 30-30 रुपया महीना लेना है जो ऑपरेटर है उनको 1000 महीना सरकार की चिट्ठी में लिखी है वही मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि की नदी एक किनारे दो ओड़ियाडीह में नल जल में 3-4 घंटे में 1400 से 1500 बिल आ रहा है जबकि एसडीओ महोदय से पूछे तो बोले आएगा जबकि और जगह नल जल का बिल 800 से 900 रुपया तक आता है इसी तरह के पंचायत समिति के कई मुद्दे उठाए जिसका निवारण करने का अस्वासन दिया गया और सहूका के बीडीसी जन्नत अंसारी ने आवेदन में दिया कि विश्वकर्मा पम्प कैनाल से वितरणी संख्या 08 डहरक पल के पश्चिम साइड में भागड़ तक खुदाई के लिए मौजूद रहे बीडीओ प्रदीप कुमार सीओ हेमेंद्र कुमार रेफरल अस्पताल प्रभारी सुरेंद्र सिंह,शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद,मनरेगा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवीन कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विश्वजीत सिंह,स्वच्छता कोर्डिनेटर अजय कुमार राम,आवास योजाना ग्रामीण पर्यवेक्षक मंगल चरण,पीएचडी जेई गौतम ठाकुर, मुखिया संजय सिंह,गुड्डू पासी,दिनेश सिंह ,मुन्ना सिंह बाबुलाल मुखिया प्रतिनिधि गैतम खरवार मुखिया प्रतिनिधि, सहित सभी मुखिया और बीडीसी जन्नत अंसारी,विजय शंकर कुम्हार,लड्डू सिंह इत्यादि कई मुखिया और बीडीसी प्रतिनिधि उपस्थित रहे
रिपोर्टर