बिहार डीजीपी का वीडियो कॉफ्रेंसिंग को सुनते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलिस प्रशासन

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह  की रिपोर्ट


भभुआ( कैमूर) रामगढ़ ।। स्थानीय प्रखंड सभागार में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय दिनांक 01/06/2020 को 2:00 बजे दिन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोप्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित प्रसासनिक विभाग के पुलिस  सहित प्रखंड के सभी प्रतिनिधिगण मौजूद होकर सुने वही DGP गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा खासकर नशा को लेकर काफी बोलें और कहे कि कि पशु पक्षी कीड़ा मकोड़ा को कोई कानून की जरूरत नही है क्योकि उसे समाज की मर्यादा मालूम नही है अगर किसी के घर मे कोई ब्यक्ति स्मोकिंग करता हो या बहुत बड़ा दारूबाज हो उसकी घर की उसकी बहन बेटी और माँ की स्थिति क्या है उसके घर मे जाकर देख सकते है जिसके घर मे बहुत बड़ा दारूबाज नसेड़ी हो जाएगा तो उसकी सोचने और बोलने की ब्यवस्था बदल जाती है चिंतन सब बदल जाता है वह कोई तरह का नशा लेगा चरस स्मोकिंग तो वह बाप के सामने ही पियेगा सब लोक लिहाज बेचकर जो सबसे बड़ा घाटा हैं उसकी बृद्धि भृष्ट हो जाती है अगर किसी का बेटा बाहर जाकर अगर पक्का नसेड़ी हो जाता है तो वह अपने माँ बहन बच्चों को नही सोचेगा दुनिया के रिसर्च में पता चला है कि जिसके घर मे दारू स्मोकिंग जुआड़ी उस समाज की क्या हाल है  उन्होंने बच्चियों पर भी बोला अभी आपने सुना होगा कि 3-3 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार होता है उसकी माँ की क्या हाल होगी जिसकी बलात्कार हों गई हो उसकी सामान्य स्थिति कभी नही हो सकती और वह मेन्टल की स्थिति में चली जाती है आप जानते है कि जिसका बेटा हीरोइन पीने लगता है तो वह बड़े बड़े बिल्डिंग पर चढ़ जाता है इसके उन्होंने प्रसासनिक विभाग पर भी बोला कहा कि हमारे सासन काल मे लगभग 5000 पुलिस के लोगो को डिसमिस किया है यह एक रिकॉर्ड है और सारे मुखिया सारे चौकीदार सारे थानेदार सभी एज साथ मुहिम चलायेंगे की हम दारू नही बेचने देंगे यह सामाजिक कार्य पूण्य का काम है सामूहिक रूप से हमलोग दारू को नही बेचने देंगे कही कही सुनने में आता है कि मुखिया सरपंच और वार्ड सदस्य जाते है तो उनके साथ अपमानजनक ब्यवहार किया जाता है ऐसे लोगो को हम तुरंत डिसमिस करेंगे और मेरा स्पष्ट राय है कि आप किसी गलत कार्य के लिए या कराने के लिए किसी थानेदार पर दबाव न बनाये  और थाने में आप जाते है तो किस काम से किसी दलाली या कोई गलत काम के लिए नही न यह ठीक नही है आप पुलिस से अच्छा ब्यवहार करे आपने देखा कि थानेदार सिपाही चौकीदार  सब कोरोना वायरस महामारी में  अच्छे काम किये और कोरोना हो या NRC आया पूरे देश मे उपद्रव हुए लेकिन बिहार में एक पत्ता भी नही हिला न दंगे हुए यह कि जनता अच्छे भी कार्य करते है मुखिया सरपंच सिपाही थानेदार चौकीदार आप सभी से मैं अनुरोध करता हु की आप शाहाबाद के लिए जागिये और जात पात से ऊपर उठिए इस नाश के सम्बंधित बहुत कुछ बोले  वहां मौजूद रहे प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रदीप कुमार,एसआई जगनारायण यादव एसआई  नन्द जी राम  मुखिया संजय सिंह दिनेश सिंह,पप्पू पासी,मुखीया प्रतिनिधि सुभाष यादव इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट