
रक्तदान कर प्रियांशु राज भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी ने बचाई गर्भवती महिला की जान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 10, 2020
- 339 views
रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा
गोड्डा झारखंड ।। पहले रक्तदान और उसके बाद अंग दान से बड़ा कोई दान नहीं होता,रक्तदान मरते को जीवन दाता है तो अंगदान मरने के बाद भी अपने अंक के जरिए कोई दूसरा अपनी जिंदगी जी भर कर जी सकता है।शहर में इन दिनों रक्तवीर सक्रिय है जिसके द्वारा लगातार प्रयास किए जाते हैं कि रक्त के अभाव में किसी भी मरीज की जान जोखिम में आए साथ ही रक्तवीर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं।ऐसे ही एक ऐसा मामला गुरूवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी और ऑपरेशन के लिए रक्त के लिए महिला के परिजन इधर-उधर भटक रहे थे तभी अचानक जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा के प्रियांशु राज जिला मीडिया सह प्रभारी भाजपा,जैसे ही महिला के संबंध में जानकारी लगी तो तत्काल प्रियांशु राज ने अपना ब्लड चेक करा कर महिला को रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए उसकी जान बचाने में सहयोग किया।
जानकारी के मुताबिक फसिया डंगाल के निवासी जूली परवीन प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर उपचार शुरू होने के बाद डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चे को ब्लड की बेहद कमी है जब परिजन ब्लड पाने के प्रयास कर रहे थे उसी दौरान भाजपा नेता प्रियांशु राज जिला मीडिया सह प्रभारी जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी लगने के बाद तत्काल ब्लड देकर एक दूसरी का जान बचाया। भाजपा नेता अपने निवास के लिए सभी को बधाई देकर रवाना हो गए।
रिपोर्टर