सदर प्रखंड के कौडिबहियार, रमला संथाली और टुक्का गाँव में वेक्टर जनित रोगियों की हुई खोज

रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा

गोड्डा झारखंड ।। गोड्डा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाज़ार सघन खोज अभियान चलाकर वेक्टर जनित रोग यथा, कालाज़ार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि संभावित रोगियों की खोज की जा रही है। इस क्रम में सदर प्रखंड केटीएस उषा किरण ने बुधवार को कौडिबहियार, बृहस्पतिवार को डोकाबांध उप स्वास्थ्यकेन्द्र के रमला संथाली और शुक्रवार को टुक्का गाँव का क्षेत्र भ्रमण किया और कालाज़ार सघन खोज अभियान का मुआयना किया। 

स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ग्रामीणों से मिलकर उन्हें वेक्टरजनित रोगों के विषय में जागरूक करते हुए संभावित रोगियों की खोज कर रहे हैं। इस महती कार्य में स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्लू, सहिया एवं अन्य ग्राम स्तर पर संभावित रोगियों को चिन्हित करते हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जाँच और ईलाज भी किया जाता है। वेक्टरजनित रोगों के ईलाज में सरकार द्वारा निशुल्क उपचार के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। केटीएस, एमटीएस, एसआई सोशल वर्कर ग्राम स्तर पर एम पी डब्लू, एएनएम और सहिया के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का मुआयना करते और जिला स्तर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग करते हैं।

उपायुक्त महोदया श्रीमती किरण पासी के निदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए संभावित रोगियों की खोज, जाँच, ईलाज और ईलाज के उपरान्त रोगियों का सतत अनुश्रवण करती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट