
डा0अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंटऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश का संयोजक आरजू खान को बनाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 11, 2020
- 471 views
कैमूर जिला सवांदाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। डॉ0 अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश का संयोजक आरजू खान को बनाए जाने पे संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जमील खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कांशी का आभार जताते और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आरजू खान के नेतृत्व में संगठन और भी ज्यादा मजबूत हो कर पूरे बिहार में उभरेगा और छात्र हितों के मुद्दों के साथ साथ बहुजन समाज के हितों की आवाज और भी मजबूती से उठाएगा आपको बता दे कि आरज़ू खान कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड के करारी गाँव के है ये मदर टेरेसा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और शुरू से सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं इसी को देखते हुए इनको राष्ट्रीय नेतृत्व ने इन पर विश्वास जताते हुए बिहार प्रदेश का संयोजक बनाया है जिसे सुन कर लोगों में खुशी है और लोग उन्हें बधाई दे रहे है।बधाई देने वालो में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन आशूर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पूनम गौतम,यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार,बिहार के प्रभारी इमरान भारतीय व प्रदेश अध्यक्ष राजन हरियाणा के प्रभारी राजपाल अम्बेडकर,महासचिव राजीव भाटिया जी समेत टीम के सभी साथी रहें।
रिपोर्टर