गोड्डा जिले में लॉक डाउन के अनुपालन को सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय

रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा

गोड्डा झारखंड ।। पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश  के  निदेशानुसार जिले में कोरोना  वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग के कर्मियों के द्वारा माइकिंग के जरिए लॉकडाउन  का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु  आज दिनांक -11.07.2020 को  जागरूकता अभियान चलाया गया।नगर थाना प्रभारी गोड्डा श्री अशोक कुमार सिंह के द्वारा मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को  दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में जाकर  प्रेरित किया गया। लॉकडाउन की अवधि में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है। जिले वासियों को दुकानों में जाकर  उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो गोड्डा पुलिस प्रशासन के द्वारा यह एक अनूठी पहल है ।ताकि लोगों को कोरोना वायरस  के भयानक विमारियों से बचाया जा सके मौके पर नगर थाना प्रभारी गोड्डा ,एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट