वाया नदी की जलस्तर में एकाएक वृद्धि से तटबंध पर मंडराने लगा खतरा

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ वैशाली से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट

बिहार / वैशाली ।। विभिन्न जगहों पर तटबंध में चूहे द्वारा बिल कर दिए जाने से पानी का होने हो रहा रिसाव, कई वर्षों से नदी में पानी कम आने के कारण जर्जर तटबंध का नहीं हो सका है मरम्मत . महुआ से गुजरने वाली वाया नदी में एकाएक जल स्तर की वृद्धि होने के कारण तटबंधो पर खतरा मंडराने लगा है। इधर 4 दिनों से लगातार हो रहे जलस्तर में वृद्धि के कारण लोगों में तटबंधों को ध्वस्त होने का भय भी व्याप्त है। शुक्रवार को महुआ के लोगों ने बताया कि इस वाया नदी में बर्षों बाद पानी पानी आई है साथ ही जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों ने बताया कि इधर 4 दिनों से लगातार जलस्तर में वृद्धि होने कारण तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है। जिससे इसे ध्वस्त होने का भी डर है। महुआ के गद्दोपुर, चांदसराय, कढनियां, सिंघाड़ा, मकसूदपुर, सिहराय पूर्वी, नया टोला सहित विभिन्न स्थानों पर नदी का पानी ऊपरी बांध तक पहुंच चुका है। कई जगह पर तो नदी लबालब होने कारण उससे पानी का बहाव भी होने लगी है। गद्दोपुर और नगर पंचायत वार्ड संख्या 14 के नया टोला के पास नदी से पानी का रिसाव दूसरी ओर होने के कारण लोगों में डर समाया हुआ है। पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, समाजसेवी बंटी मिश्रा, नगर पार्षद मीरा मिश्रा आदि ने बताया कि कई वर्षों पर इस बार नदी में पानी देखने को मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि कई ट्रकों से नदी में पानी नहीं आने के कारण तटबंध की मरम्मत नहीं की गई। जिससे कई जगह पर स्थिति जर्जर बनी हुई है। लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि तटबंधो में चूहों द्वारा बिल किए जाने से वह जर्जर बनी है जिससे पानी का रिसाव होने लगा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट