
विदाई सह सम्मान समारोह , स्थानतरंण हुये बीडीओ को दिया विदाई, नये बीडीओ का किया स्वागत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 12, 2020
- 347 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। झाझा प्रखंड कार्यालय नए भवन में वीडियो की विदाई सह सम्मान समारोह मनाया गया ! बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर दो वर्ष से भी अधिक समय तक झाझा प्रखंड कार्यालय मे अपनी सेवा देने के बाद स्थानतंरण हुये बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर को शनिवार को प्रखंड कर्मीयो के द्वारा विदाई दिया गया तो वही नये बीडीओ दीपेश कुमार को लोगो ने स्वागत किया। प्रखंड कार्यालय स्थित नये भवन मे बीडीओ की विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंडकर्मीयो ने स्थानतंरण बीडीओ को अंगवस्त्र, बुके एवं उपहार देकर विदाई दिया तो वही पद ग्रहण किये गये नये बीडीओ को भी लोगो ने बुके देकर स्वागत किया। विदाई समारोह कार्यक्रम मे मौके पर स्थानतंरण बीडीओ ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने जो प्यार एवं स्नेह हमें दिया है उसे कभी भी नही भूलाया जा सकता है। तो पद ग्रहण किये गये बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद झाझा प्रखंड कार्यालय का पदभार विभाग की ओर से सौंपा गया है। इस क्षेत्र मे जिन जिन योजना अब तक अधूरा है उसे सर्वप्रथम पूरा किया जायेगा वही किसी भी प्रखंडवासियो को अगर किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो सीधे हमसे संपर्क करे। उन्होने प्रखंडवासियो को किसी भी कार्य मे बिचैलियो के संपर्क मे नही आने की बात की। वही कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक याकूब अंसारी ने किया मौके पर सीओ अमित रंजन, नपं के ईओ रामशीष शरण तिवारी, बीपीआरओ बालमुकुंद गौतम, राजस्व पदाधिकारी अमिता राज , प्रखंड प्रसार पदाधिकारी उषा कुमारी , भूषण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर