राजधानी पटना पूरी तरह से आ गया कोरोना कि जग में

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

बिहार / पटना ।। राजधानी पटना पूरी तरह कोरोना की चपेट में आ चुका है पटना के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को पटना में 382 कोरोना मरीज मिले हैं यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है शुक्रवार को 382 कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद पटना में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अट्ठारह सौ अट्ठासी हो गई है आपको बता दें कि पटना में सबसे अधिक बीएमपी 1 , पटना सिटी फायर बिग्रैंड,  , पीएमसीएच , एनएमसीएच , आर एम आर आई में मिले हैं दरअसल इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर आर के चौधरी ने किए. दूसरी ओर पटना समेत 13 जिलों में कोरोना जांच में हर 100 में 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगे हैं बताते चलें कि पीएमसीएच में शुक्रवार को 50 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 28 सैंपल पीएमसीएच स्टाफ और मरीज के हैं पीएमसीएच इमरजेंसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर भी संक्रमित हैं उन्हें होटल अशोक में कोरोनटाइन किया गया है हाईकोर्ट में तैनात डीएसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं कोर्ट ने डीएसपी कार्यालय के कर्मियों का सैंपल लेने के लिए कहा गया है कोरोना अब पूरी तरह पटना को अपनी चपेट में ले रहा है पाटलिपुत्र न्यू पुलिस लाइन , दानापुर , झाऊगंज , बहादुरपुर ,  हाउसिंग कॉलोनी, भूतनाथ रोड , गांधी मैदान , कंकड़बाग, शाहपुर , चित्रगुप्त नगर, बोरिंग रोड , नौबतपुर और सदागंत आश्रम में कोरोना मरीज पाए गए हैं  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट