छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नवयुवक संघ संयोजक की अध्यक्षता में हुई बैठक

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह उत्कर्मित मध्य विद्यालय में नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई . बैठक में निर्णय लिया गया है कि तेलियाडीह का जो सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है अगर विगत समय में नहीं बनाया जाता है तो छापा पंचायत से खासकर तेलियाडीह गांव से वोट बहिष्कार का पालन किया जाएगा . जिसमें कोई समझौता नहीं होगा। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय को जाने वाले सड़क का भी निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्कूल तो है पर स्कूल में प्रवेश हेतु कोई सड़क का साधन नहीं है। मौके पर उपस्थित वीरेंद्र यादव ,कामदेव यादव ,अजीत यादव ,कपिल दास ,सूरज साहू ,दीपक दास ,सतीश यादव ,अरदास ,लखन शर्मा ,पिंटू केसरी ,सीताराम रजक, चंद्रशेखर , मनीष ,ओकील ,संतोष, गांगुली ,लड्डू शर्मा ,महादेव दास, सीताराम रजक ,तुलसीदास आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित नव युवक संघ के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट