कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में किया गया लॉकडाउन

शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई ।। जिला प्रशासन जमुई के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए सभी प्रखण्ड मुख्यालय बाजार, नगर परिषद, जमुई एवं झाझा नगर पालिका बाजार दिनांक 11/ 07/ 2020 दिन शनिवार से दिनांक 15/07/2020 तक पूर्णता लाॅक डाउन रहेगी । आवश्यक वस्तुओं में किराना, सब्जी एवं फल की दुकानें प्रातः 6 बजे से संध्या 4 बजे तक ही खुलेंगी। साप्ताहिक बन्दी रविवार को पूर्व की भांति दुकानें बन्द रहेगी। नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रतिष्ठान को सील कर दिया जायेगा। उक्त निर्णय माननीय जिला पदाधिकारी, जमुई, माननीय आरक्षी अधीक्षक, जमुई, अनुमण्डलाधिकारी, जमुई, रामपुकार सिंह, डी एस पी , जमुई, थाना प्रभारी, जमुई एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों तथा चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स, जमुई के पदाधिकारी अध्यक्ष डाॅ सुनील केसरी, सचिव शंकर साह, डाॅ निरज साह, उपाध्यक्ष असरफ खान, दिलीप साह, पंकज सिंह आदि उपस्थिति  में निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में राजद प्रतिनिधि त्रिवेणी यादव एवं  अन्य जन प्रतिनिधि तथा पत्रकार बन्धुवों ने भाग लिया। नियमों का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठान को सील करने एवं कठोर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट