
बिहार सरकार के प्रशासन की लापरवाही हो सकती है खतरनाक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 16, 2020
- 622 views
चकाई संवाददाता मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट।अखिल भारती समाचार
चकाई ।। जिले में प्रशासन की खतरनाक लापरवाही सामने आ रही है बताते चलें कि प्रशासन की इतनी लापरवाही हो रही है कि लोगों में दहशत व्याप्त है। दरअसल जिले में कोरोना से सिकंदरा की एक डॉक्टर के वाहन चालक की बुधवार की सुबह मौत हो गई थी। डॉक्टर की चालक की मौत को लेकर पूरे सिकंदरा चौक बाजार और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है ।लोग इस तरह डरे हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा के एक डॉक्टर लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और मृतक व्यक्ति चिकित्सक का निजी वाहन चालक है। वह मूल रूप से झाझा का रहने वाला है इस मामले में चिकित्सक ने बताया कि विगत सप्ताह से चालक को हल्का बुखार के साथ सर्दी खांसी था कोरोना संक्रमण की आशंका के आधार पर हलसी स्वास्थ्य केंद्र में ही कोरोना जांच करवाया गया मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अपने आवास में ही में रखा गया था अगले सुबह चालक की मौत हो गई मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है वही सिकंदरा में कोरोना से यह पहली मौत है घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए 5 दिन पूर्व की और एक चिकित्सक और उसके कर्मी संक्रमित पाए गए बुधवार को चालक की मौत के बाद रेड अलर्ट एरिया घोषित करते हुए करना मुनासिब नहीं समझा और बता दे कि 1 माह पूर्व ही कोरोना से पहली मौत खैरा प्रखंड के रहने वाले एक वृद्ध की हुई थी और यह सिकंदरा प्रखंड में दूसरी मौत है।
रिपोर्टर