शहरी क्षेत्र के कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित शव को दफनाने से ग्रामीणों ने रोका

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। कोरोना संक्रमित शव को झाझा शहरी क्षेत्र के कब्रिस्तान में दफनाने से लोगों ने रोका उन्होंने इसका विरोध कर एंबुलेंस को वापस भेज दिया . कोरोना महामारी की चपेट में आने से सिकन्दरा के एक चिकित्सक के वाहन चालक की मौत हो गई थी जिसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा चालक का घर झाझा होने के कारण शव दफनाने  के लिए बुधवार की देर शाम एंबुलेंस से शव को झाझा भेज दिया गया . एंबुलेंस चालक के द्वारा झाझा पहुंचते ही झाझा के बस स्टैंड चौक पर एंबुलेंस चालक ने जैसे ही कब्रिस्तान का पता पूछा तो स्थानीय लोगों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने कब्रिस्तान के पता पूछने का कारण पूछा और शव की पूरी जानकारी ली तो पता चला कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था वैसे ही लोगों में कोरोना बीमारी का भय उत्पन्न हो गया जिसके बाद लोगों ने शव को दूसरी जगह दफनाने की बात करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और एंबुलेंस को वापस भेज दिया और स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान जाने वाले सभी रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया और देर रात तक वहां पहरा दिया वही लोगों ने कहा कि कब्रिस्तान शहर के बीचोबीच में स्थित है और चारों तरफ घर मकान है थोड़ी सी भूल हो जाने पर पूरा शहर कोरोना बीमारी से संक्रमित हो जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट