चकाई वनकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये लोगों की होगी जांच

जमुई चकाई से संवाददाता मनोज यादव के साथ टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार

चकाई ।।चकाई प्रखंड में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जाता है उक्त कोरोना संक्रमित मरीज चकाई के एक वनकर्मी है। इस संबंध में चकाई रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि वनकर्मी को बुखार एवं सरदर्द होने पर जांच करवाया गया था। जिसमें वन कर्मी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद उन्हें जमुई कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में चकाई बीडीओ सुनिल कुमार चाँद ने बताया कि जहां वनकर्मी रह रहा था उस क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है एवं चकाई वन क्षेत्र के कन्य कर्मचारी को भी होम कोरनटाइन मे रहने का भी निर्देश दिया ।जिससें संम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा जिसे शिविर के माध्यम से कोरोना की जांच करवाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट