
युवक का पेड़ पर फांसी पर लटकता शव बरामद, जांच शुरू
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 20, 2020
- 467 views
चंदवक, जौनपुर।
जनपद जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव में रविवार को प्रातः नीम के पेड़ से एक ब्यक्ति की लटकती लाश मिलने से लोंगों में हड़कंप मच गया । लाश को देखते ही उसके परिजन चींख पुकार करने लगे । धीरे-धीरे आस पास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पुत्र आशीष ने गांव के तीन लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव को फंदे के सहारे पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।
दरअसल परसुपुर गांव निवासी नंदलाल शर्मा (49वर्ष) सटरिंग का कार्य करता था। रविवार प्रातः उसकी लाश घर के पास ही नीम के पेड़ से लटकती मिली। इस घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सैकड़ों की भीड़ जुट गई। मृतक के पुत्र आशीष ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के तीन लोगों पर पैसे के लेनदेन में हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर