
पत्नी ने बेटे की मदद से कर दिया अपने ही पति की निर्मम हत्या
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 21, 2020
- 569 views
चकाई ,जमुई से संवाददाता मनोज कुमार के साथ टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट
चकाई ll जमुई जिला के सिकेन्दरा थाना क्षेत्र के मानवता को शर्मसार करने वाले एक घटना ने रिश्तों को तार तार करके रख दिया है। पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी है। घटना प्रखण्ड मुख्यालय के सिकन्दरा शेखपुरा मुख्यमार्ग पर किनारे में बसे एक चौधरी परिवार की है। बता दे कि मामले की मुख्य आरोपी और पत्नी ममता देवी अवैध रूप से शराब का धंधा करती थी। बताया जाता है कि पति-पत्नी में विगत दो वर्ष से पैसे व गलत कार्य के विरोध को लेकर विवाद चल रहा था। आखिर एक दिन यह विवाद सारी सीमाओं को पार कर गया और यह विवाद हत्या तक जा पहुँचा इसी विवाद में ममता देवी ने बेटे राजा के साथ मिलकर पति रमेश चौधरी को घर मे ही सर पर लोहे के रड से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।और लाश को घर मे ही3 दिन तक रखा रहा मामला तब प्रकाश में आया जब उसकी पत्नी और उसके बेटे ने मृतक की लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था। तभी मृतक के भाई उमेश चौधरी ने अपने छत से देखा कि चार पांच की संख्या में कुछ युवक उसके घर के समीप घूम रहा था। भाई के अनुसार उस वक्त समय रात्रि 9 के करीब हो रहा था। हालांकि भाई को देखकर सभी युवक इधर उधर छिप गया। वहीं तीन घन्टे बाद 12 बजे के करीब एक बन्द बोरी में कुछ घर से निकालकर ले जा रहा था। जो काफी दुर्गंध मार रहा था। इस दौरान भाई को शक हुआ कि लगता कहीं मेरे भाई की हत्या कर बोरी में बंद कर ठिकाने लगाने तो नहीं जा रहा है। इसी शक के आधार पर भाई ने चोर चोर का हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा करते देख सभी युवक भागखड़ा हुआ। लेकिन पत्नी और बेटे की हिम्मत की दाद कहें कि वह साक्ष्य छुपाने को लेकर पुनः बोरिये में बंधी लाश को घर में लाकर गोदरेज के अंदर छिपा दिया। जब सभी लोग जुटे तो तत्पश्चात सिकन्दरा थाना पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर जब मौका-ए वारदात पर पुलिस पहुँची और मृतक के घर की तलाशी ली तो गोदरेज में रखा बोरी में बंद रमेश चौधरी की लाश पायी गई। वहीं लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। इधर बता दें मृतक रमेश चौधरी 25 वर्ष पूर्व हत्यारोपित पत्नी से प्रेम विवाह रचाकर शादी की थी। अपनी पत्नी के खातिर ही रमेश ने अपनी माँ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।हालांकि सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे पत्नी का नाजायज संबन्ध से देखा जा रहा है और इस हत्या का तार नाजायज संबन्ध से जुड़े होने की बात भी कही जा रही है वहीं पुलिसमूकदर्शक बनी रही हत्या का पर्दाफाश होने के बाद भी अभी तक पत्नी और बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे निर्मम हत्या के और
शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद भी पुलिस ने अभी तक हत्यारोपित पत्नी व बेटे को गिरफ्तार नहीं किया है।जिससे मृतक के पिता व भाई ने इस घटना में पुलिस पर लीपापोती कर देने का आरोप लगाया है।मृतक रमेश चौधरी का भाई उमेश चौधरी के अनुसार तीन दिन पूर्व ही उसकी भौजाई व भतीजे के द्वारा घटना को अंजाम देकर साक्ष्य को छुपाने को लेकर लाश को गोदरेज में बंद कर रखा गया था।वहीं रात्रि का फायदा उठाकर लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था।सारे घटनाक्रम को जानते हुए पुलिस अंजान बन बैठी है।समय रहते शीघ्र ही कार्रवाई गिरफ्तार करने की मांग अन्य परिवारों द्वारा किया गया है।
रिपोर्टर