ना चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वह कौन सा देश कहां तुम चली गई के नारों से बहन प्रीति सिन्हा को अर्पित किया गया श्रद्धांजलि

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा ll  ना चिठी ना कोई संदेश जाने वो कौन सा देश कहा तुम चली गई के नारों से झाझा में बहन प्रीति सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया,, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए संगठन के वरिष्ठ सदस्यों व अन्य संघ के समर्थकों के साथ झाझा नगर गांधी चौक  पर सभी बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों सहित पूरे झाझवासियो ने बहन प्रीति सिन्हा की मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो इसकी मांग प्रशासन से किया। और  समाज की महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि जमुई में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है। ,क्योंकि जिले में ऐसे कई उदाहरण है जो हॉस्पिटल बिना लाइसेंस के अन लीगल रूप से जमुई जिले में हॉस्पिटल खोल अपने गोरखधंधे को चला रहे हैं मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है ।और आज उसी का परिणाम है जो बहन प्रीति सिन्हा हम सबके बीच से चली गई है इसलिए हमसभी लोग मांग करते है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे आगे से ऐसी घटना किसी के साथ घटित हो सके...इस दुख की घड़ी में पूरे जमुइवासी व सभी समाज के लोग विवेक सिन्हा के परिवार के साथ हर समय उसके न्यायिक पूर्ण जांच के हर फैसले में कदम से कदम मिलाकर साथ खड़े रहेंगे। इस कार्यक्रम में बबलू सिन्हा, अभिषेक सिंह, बबलू सिंह, नितीन चंदेल, मोनू झा, आशीष झा, मनीष पासवान, आदर्श बर्णवाल, चंदन कश्यप, सूरज बर्णवाल ,गौरव कुमार सहित अन्य संगठनों के लोग उपस्थित हुए  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट