सिकन्दरा विधायक को हुआ पुत्र रत्न की प्राप्ति

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट

जमुई / सिकंदरा ।। बिधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को पुत्र की प्राप्ति हुआ इससे उनके सभी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी आपको बता दे कि सिकन्दरा विधायक बंटी चौधरी की शादी 18 फरवरी 2018 को सिकंदरा के प्रवीण केशरी की पुत्री रश्मिश्री के साथ बड़े ही धूमधाम से पटना में हुआ था और 2 साल के बाद सोमवार की देर शाम बिधायक बंटी चौधरी ने खुशी भारी खबर अपने समर्थक को दिया कि उंनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुआ है जिससे उनके परिवार सहित समर्थक में खुशी की लहर दौड़ गयी सभी लोग उंनको फोन और सोसाल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया इस बात को ले कर सिकन्दरा के अविनाश सिंह,जोगन यादव,गुड्डू बबलू हरेन्द्र सिंह,मुन्ना यादव, चंदन यादव,समीर आदि लोगे ने अपने मे मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट