
आज भी छातापुर प्रखंड विकास से है अछुता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2020
- 564 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
सुपौल / छातापुर ।। प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 में ठाकुर पट्टी से जोड़ने वाली सड़क जो कि वर्ष 2008 की कुशहा त्रासदी में आई प्रलायंकारी बाढ़ से ही ध्वस्त है . लेकिन विगत 12 वर्ष गुजरने के बाद भी आज तक यह सड़क नहीं बन पाई है। बरसात के मौसम में लोगों को बाजार एवं अन्य जगहों की आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा पनपने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं। और वादा करते हैं कि जीतने के बाद यहां पुल एवं सड़क का निर्माण करवा देंगे परंतु चुनाव हो जाने के बाद वह इन्हें भूल जाते हैं। यह रोड सात निश्चय योजना से बनना आरंभ हुआ परंतु अभी तक सिर्फ एक डायवर्जन बना करके छोड़ दिया गया है। कई वर्षों से यूं ही मिट्टी भरा जा रहा है लेकिन वारिष के मौसम में रोड का निर्माण नहीं किया गया है। यहाँ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रोड है, परंतु उन्हें लगभग 05 किलोमीटर घूम के मेन रोड पर जाना पड़ता है , जिससे लोगों को काफी कठिनाई होती है। जब इस संदर्भ में हमने स्थानीय मुखिया से पूछा तो उनका कहना है कि बारिश एवं लॉक डॉन होने के कारण काम को रोका गया था बारिश रुकने के तुरंत बाद काम को पुनः प्रारंभ किया जाएगा,
रिपोर्टर