कुअमा बकटपुर सड़क ध्वस्त, चूल्हा- चौका तक पहुंचा बरसात का पानी

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शिवहर से संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर ।। पिपराढी प्रखंड क्षेत्र के कुअमा बकटपुर सड़क बरसात के पानी से टूट गया है, तथा ग्रामीण इलाकों में घरों के आंगन तक व चूल्हा चौका तक बरसात का पानी पहुंचने से खाना बनाने में हो रही मुश्किल ।स्थानीय मुखिया शबनम सिंह ने बताया है कि मेरे पंचायत की दयनीय स्थिति हो गई है बरसात के पानी कहे या बाढ़ का पानी  आम जनता त्रस्त है, बरसात के पानी लोगों के घरों के आंगन तक पहुंच गया है जिस कारण कई लोगों के आंगन में चूल्हा चौका होने के कारण घरों में खाना बनना मुश्किल हो गया है। मुखिया शबनम सिंह ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि कम से कम कम्युनिटी किचन कुअमा बकटपुर पंचायत में चलाया जाए ताकि लोगों को पका हुआ भोजन मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट