
रामगढ़ पीएचडी विभाग भी अछूता नही रहा कोरोना से
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 26, 2020
- 403 views
कैमूर जिला सवांदाता रामजी गुप्ता कि रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में ब्लाक परिसर में स्थित पानी टंकी का टावर(पीएचडी विभाग)में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण उस संक्रमित क्षेत्र को तथा उस कोविड 19 काँटेन्मेंट जोन ( संक्रमित क्षेत्र प्रवेश निषेध)का बैनर लगाया गया। ताकि उस क्षेत्र में संक्रमण होने का खतरा रहता है। वही मुखिया प्रतिनिधि गौतम खरवार ने बताया कि रामगढ़ पंचायत में वार्ड नम्बर 15 में और ब्लाक परिसर में पीएचडी विभाग को भी संक्रमित जोन में बैनर लगाया गया है क्योंकि उस क्षेत्र में जाने पर संक्रमण का खतरा रहता है और हम सभी ग्रामवासियों से अपील करते है की आप लोग बिना मास्क के बाहर ना निकले और अनावश्यक बाहर ना घूमे।इस समय कोरोना वायरस को लेकर स्थिति ठीक नही है अगर आपलोग इस पर ध्यान नही दिए तो मामला और गंभीर हो सकता है।
रिपोर्टर