स्वैच्छिक सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. दीपक प्रसाद राज्य निर्वाचन आयुक्त बने

ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ रवि कुमार वर्णवाल का रिपोर्ट

जमुई ।। बिहार मंत्रिमंडल के प्रधान सचिव पद पर से हाल में स्वैच्छिक सेवा निवृत्त होने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ. दीपक प्रसाद को बिहार सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है  पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति पांच सालों अथवा 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक जो भी पहले हो के लिए की गई है। उल्लेखनीय है कि कि शनिवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था। तदुपरांत सीएम नीतीश कुमार की सहमति से डॉ. दीपक कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त नामित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट