
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के पैतीस छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड में लहराया परचम !
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 27, 2020
- 444 views
सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला/संवादाता ।। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के पैतीस छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर यह साबित कर दिया है कि यह विद्यालय सिर्फ मैट्रिक में टापरो को प्रोडक्ट करने के लिए नही स्थापित हुई है बल्कि देश के किसी भी परीक्षाओं में यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन की क्षमता रखते हैं, बताते चलें कि टापर्स की फैक्ट्री के नाम से मशहूर उक्त विद्यालय की प्रथम मैट्रिक परीक्षा फल से लगातार टॉपरों का भरमार बनाये रखा था।और इसी के साथ2020 कि नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन ने इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। विद्यालय सूत्रों के अनुसार राष्ट्र स्तर के ओलम्पियाड में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 65 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें 35 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जिसमे अभिनव रंजन सुलभ, आर्यन वर्मा, अभिनव कुमार, अभिनंदन राज, अमन कुमार भगत, आदित्य राज, करण कुमार, अनुपमा कुमारी, आयुष राज, अमृता कुमारी, मनीष रंजन, अक्षय कुमार, पंकज कुमार, बमबम कुमार, अंशु कुमारी, हर्ष राज, दानिश अजीम, अभय राज, श्वेता रानी, अनुपमा राज, अंकिता आनंद, तनिष्क भारती, कुमारी प्रियंका, आकांक्षा कुमारी, निधि कुमारी, उन्नति उत्सव, स्वाति कुमारी, सिम्पू रानी, अनामिका कुमारी, राज रंजन, राम बाबू कुमार, हरेन्द्र कुमार, शांभवी सिन्हा, अमित कुमार, आदित्य राज आदि का नाम शामिल है। कहते है विद्यालय के शिक्षक विद्यालय प्राचार्य डा राजीव रंजन, उप प्राचार्य सुनील कुमार के साथ अनीता मिश्रा, डाॅ प्रवीण कुमार सिन्हा, हीरा चौधरी, गोपाल शरण शर्मा, सुनीता कुमारी, रंजय कुमार, डाॅ जयंत कुमार, सुधांशु कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस सफलता को लेकर पूरा विद्यालय परिवार काफी उत्साहित है। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर विद्यालय को गौरान्वित किया है।
रिपोर्टर