
अनुमंडल दण्डाधिकारी के द्वारा 144 लगाये जाने के बाद भी किया गया दीवार निर्माण कार्य
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 27, 2020
- 401 views
ब्यूरो चीफ देवन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला/संवादाता ।। अनुमण्डल दण्डाधिकारी जमुई द्वारा विवादित भूमि पर धारा 144 लागू होने के वाबजूद एक पक्ष ने रविबार रात्रि अवैध रूप से दीवार निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है।
कनौदी के पूर्व मुखिया चमकीला देवी ने सोमबार को सिमुलतला थाना में एक आवेदन देते हुवे जानकारी दिया कि, वाद संख्या953M/20 धारा 144 है,जिसमें चमकीला देवी बनाम कामदेव पंडित है जिसका खाता 03 खसरा747 में 22 डिसमल जमीन विवादित है जिस पर रविबार रात्रि 02:30पर निर्माण कार्य कर रहा था ।आवाज सुनकर चमकीला देवी व पुत्र सुभाष ठाकुर जगा देखा कि कुछ लोग विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है मन करने पर वे लोग मारपीट करने लगा हल्ला गुल्ला से आस पास के लोग जग गये तब निर्माण कार्य बंद किया गया।इस वाबत पीड़ित चमकीला देवी ने बताया कि थाना में आवेदन दिया हुँ।
रिपोर्टर