कोरोना संक्रमित क्षेत्र को किया गया सील,पदाधिकारी लोगो को घरो मे रहने की कर रहे अपील

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा ।। कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रखंड मे कोरोना मरीज की दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होने से प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रखंड कार्यालय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी महकमा मे खलबली मच गया है। खासकर शहरी क्षेत्रो मे प्रतिदिन कोरोना मरीज पाये जा रहे है जिसको लेकर संक्रमित पाये जाने वाले मोहल्ले सहित आसपास के लोगो मे भय का माहौल बन गया हैै।वही झाझा प्रशासन की ओर से कोई भी बाहरी लोग संक्रमित मरीज के क्षेत्र की ओर न जाये न ही उस क्षेत्र से कोई मोहल्लेवासी बाहर निकले इसको देखते हुये  सोमवार को शहर मे संक्रमित पाये जाने वाले क्षेत्र मे बांस बल्ला से घेर दिया गया है।रविवार को अस्पताल के बगल मोहल्ले पिपराडीह, महात्मा गांधी  रोड स्थित एक मकान सहित अन्य कई जगहो पर बेरिकेटिंग का कार्य किया गया है। शहरो मे दिन प्रतिदिन कोरोना मरीज पाये जाने के बाद चारो तरफ की सड़के अचानक वीरान हो गयी। लोग अपने अपने घरो मे दुबके रहे।कोरोना संक्रमित मरीज के बढ़ते आॅकड़ा को देखते हुये इधर बीडीओ दीपेश कुमार,सीओ अमित रंजन लगातार लोगो को घरो मे रहने की हिदायत दे रहे है।बाजार मे जरूरत के कार्यो को सोशल  डिस्टेंस मे जल्द से जल्द कार्य पूरा कर घरो को लौटने के लिये कह रहे है। पदाधिकारी के द्वारा लगातार अपील किया जा रहा है कि बाजार मे बेवजह समय न गुजारे।बाजार के काम काज को जल्द से जल्द निपटाकर घर की ओर रवाना हो जाये।बिना मास्क के बाहर न निकले और घरो मे जाने के बाद अच्छी तरह से अपने हाथ पैर को साफ करे। घर में रहें सुरक्षित रहे  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट