बरमसिया- परासी जाने वाली मुख्य सड़क पर महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने धान रोपनी कर सरकार के खिलाफ निकाला गुस्सा

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा ।। बरमसिया महापुर, चाॅय, तुंबापहाड , परासी गांव जाने वाली पीएमजीएसवाई मुख्य सड़क की स्थिति बद से बदतर होने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने महापुर मे सड़क पर जमे पानी में धान रोपकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। वही कार्यक्रम मे मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मदेव यादव, कामदेव यादव, सुभाष यादव, आनंद झा, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार यादव, राज यादव, तनवीर खन, साजन कुमार ,प्रदीप कुमार आदि ने केंद्र एवं राज्य सरकार के लचर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुये अब तक का सबसे खराब सरकार बताया। इधर धर्मदेव यादव, कामदेव यादव ने कहा कि कहा कि 15 वर्षो से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे वर्तमान एवं पूर्व विधायक, सांसद वोट की तरह नंबवर मे इस फसल की कटाई कर ले। क्योकि कई बार ग्रामीणो ने सड़क निर्माण की मांग किया था परंतु किसी भी प्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नही दिया। आज डबल इंजन की सरकार है परंतु गांव की बदहाल तस्वीर को नही बदल सका। ग्रामीण आज भी अपनी बेबसी पर चिंता सता रहा है पंरतु सरकार उनकी चिंता दूर करने मे नाकायाब साबित हो रहा है। वही लोगो ने कहा कि हमलोग सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे मूलभूत सुविधा सड़क, नाला आदि के खिलाफ धान रोपनी कार्यक्रम आयोजित कर रहे ताकि सोती हुई इस सरकार की नींद खुल सके। वही सड़क जर्जर का अब तक निर्माण नही होने पर ग्रामीणो ने भी इस कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लिया और सरकार के विरुद्ध अपना गुस्सा निकाला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट