सिमुलतला थाना क्षेत्र के पन्ना गांव मे रात्रि के समय दो अज्ञात के द्वारा किया गया बमबाजी

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा ।। सोमवार की रात्रि 2 लोगों के द्वारा किया गया बम बाजी सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतगर्त पन्ना गांव मे मंगलवार की रात्रि को अज्ञात लोंगो के द्वारा बमबाजी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना मे किसी भी तरह की कोई हदायत नही हुआ है। जानकारी अनुसार पन्ना गांव मे मंगलवार की रात्रि को दो विस्फोटक पदार्थ की फटने की आवाज अचानक हुआ जिसके बाद ग्रामीणो ने अचानक उठकर देखा तो गांव के बीच एक मकान के पास कुछ धुंआ उठता नजर आया है।

बम बाजी के बाद ग्रामीणो के बीच दहशत का बना माहौल

जिसके बाद ग्रामीणो के बीच दहशत का माहौल बन गया और तुंरत इस बात की जानकारी आग की तरह गांव सहित आसपास के इलाके मे पूरी तरह फैल गया। ग्रामीणो ने तुरंत इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस ने रात्रि मे ही उक्त गांव मे पहुॅचकर ग्रामीणो से घटना की पूरी जानकारी लिया।बताया जाता है कि गांव मे बमबाजी की घटना को दो अज्ञात लोगो के द्वारा अंजाम दिया गया।फिलहाल सिमुलतला पुलिस के द्वारा बमबाजी की घटना की जांच किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट