
दर्जनों युवाओं ने सईरा संगठन की सदस्यता ली विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 08, 2020
- 707 views
टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट :अखिल भारतीय समाचार
चकाई ।। बाल मजदूरी,बाल विवाह,कन्या भ्रूण हत्या,समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी,महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने व सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज बुलंद करने के इस लड़ाई में दर्जनों युवाओं ने सईरा संगठन की ओर बढ़ाया कदम जिसमें संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन(सईरा) संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष/निदेशक-राकेश कुमार(शेरा भाई) ने झारखंड के प्रदेश सचिव-भूदेव राय,प्रदेश संगठन मंत्री-वीरेंद्र सोरेन,प्रदेश खेल संयोजक-तारकेश्वर ठाकुर,प्रदेश छात्र सचिव के पद पर विष्णु कुमार आदि को पदभार सौंपी गई ,सबों ने गरीब व असहाय लोगों की हर संभव मदद करने, मानव हित एवं राष्ट्र कल्याण के कार्य में सदैव तत्पर तथा संगठन के हित में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने का आश्वासन दियाl
रिपोर्टर