मजदूरों की हकमारी के विरुद्ध भाकपा माले ने दिया टेलवा में धरना

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। प्रवासी मजदूरों एवं कृषि मजदूरों के साथ हो रही हकमारी के विरुद्ध भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा टेलवा बाजार कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उक्त प्रदर्शन पार्टी के जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक के नेतृत्व में आयोजित की गई।धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल मे प्रवासी एवं कृषि मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है, सरकार वादे भले ही बड़े बड़े कर रहे हो, लेकिन धरातल की वास्तविकता काफी शर्मनाक है। सरकार कहती है कि मनरेगा में काम मिल रहा है लेकिन यह योजना तो सरकारी बाबुओं एवं सत्ताधारी नेताओं के शानोशौकत आपूर्ति की योजना बनकर रह गई है। पेट्राल एवं डीजल महंगे होने से किसानों की खेती पर बुरा असर पड़ा है।झाझा प्रखंड क्षेत्र में दतवन, पत्तल बेचकर अपना गुजारा करने वाले मजदूर अब पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है, सरकार इन मजदूरों की रोजगार की व्यवस्था करें, साथ ही डीजल पेट्रॉल में किसानों को सब्सिडी दे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट