जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, थाना में की गई शिकायत

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में रविवार को जमीन विवाद में  दो पक्षों के बीच  झड़प हो गई।जीसका शिकायत सिमुलतला थाना में किया गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दरअसल यह विवाद है टेलवा बाजार निवासी कटिलाल बरनवाल एवं सिमुलतला थाना क्षेत्र के सिंयाटांड निवासी दुखन यादव के बीच की है। जहां दुखन ने कटिलाल की दिवंगत पत्नी की शव को उसके ही घर मे रखने से मना किया तो पूर्व से घर मे रह रहे दुखन का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया, लिहाजा दोनों पक्षों के बीच काफी झड़प हो गई। इस संदर्भ में एक पक्ष दुखन बरनवाल ने बताया कि मुझे कोई पुत्र नही है मेरी पत्नी सुलोचनी देवी की तवियत खराब हो जाने के कारण कुछ दिन पूर्व मैं अपनी पुत्री सरोज देवी के झाझा स्थित घर पर रहकर ईलाज करा रहे थे। ईलाज के दौरान मेरी पत्नी का निधन हो गया।दुखन यादव मेरे घर के सामने सड़क पर सब्जी बेचता था, शाम को बचा हुआ सब्जी मेरे घर में रखता था मैंने मानवता के नाते उसे सब्जी रखने देता था।आज जब मैं अपनी पत्नी की शव को लेकर दाह संस्कार एवं श्राद्ध के लिए घर आया तो देखा कि यहां पर सब्जी बिक्रेता द्वारा मेरे घर पर कब्जा कर लिया गया है। वहीं सब्जी बिक्रेता ने बताया कि इनलोगों ने मेरे पास उक्त घर को बेच दिया है जिसकी कागजात भी मेरे पास है। उसके बाबजूद भी इनलोगों ने दबंगई के साथ आज मेरी सब्जी सहित अन्य सामान घर से बाहर फेंक दिया।और मुझे घर से भगाने की कोशिश कर रहा है। इस वाबत  पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट