
पुराना कच्चा मकान ढहा,Pमलबे में दबकर चाचीऔर भतीजी घायल
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 10, 2020
- 549 views
सीएचसी सुइथाकला पर हुआ इलाजl
सुइथाकलाँ, जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गाँव मे शनिवार को कच्चे मकान के ढह जाने से उसके मलवे मे दबने से दो लोग घायल हुए और घर गृहस्थी का सारा सामान भी नष्ट हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अढ़नपुर गाँव के प्रमोद तिवारी का पुराना कच्चा मकान गिरने से उनके भाई मनोज तिवारी की पत्नी नीतू उम्र 28 वर्ष व 15 वर्षीया बेटी सगुन दोनों उसकी जद में आकर दब गए। शोर मचने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें मलबे से बाहर निकाला व गम्भीर रूप घायल चाची, भतीजी को इलाज हेतु सीएचसी सुइथाकलाँ ले गए जहाँ उन्हें उचित उपचार करके भेज दिया गया ।
विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है पीड़ित का परिवार मकान गिरने से खुले आसमान के नीचे आ गया है किन्तु तक प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार घटना स्थल पर किसी प्रकार की मदद करने को नहीं उपलब्ध हुआ है।
रिपोर्टर