शराब माफिया व गैंग लीडर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

जफराबाद से रामजी सोनी की रिपोर्ट


जफराबाद (जौनपुर) शासन के निर्देश पर थाना क्षेत्र के गोडा खास गांव के खोजनपुर गांव निवासी शराब माफिया गैंगस्टर लल्लन चौहान के घर सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व अधिकारी तथा पुलिस विभाग की टीम ने एक करोड़ 86 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया। मकान को सील कर दिया


सोमवार को राजस्व अधिकारी तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मदनलाल, उप निरीक्षक वरुदेंद्र राय, मय फोर्स उक्त गांव निवासी गैंगस्टर लल्लन चौहान के घर पहुंचे।लाउडस्पीकर द्वारा कुर्की के संबंध में मुनादी कराया। गांव  में घूम कर कुर्की की घोषणा किए। 

लल्लन के स्वामित्व मकान तथा पत्नी सावित्री देवी के नाम पंजीकृत वाहन मोटरसाइकिल एवं पुत्र, गैंग सदस्य अभियुक्त मंगल चौहान के नाम से पंजीकृत टाटा सफारी चार पहिया वाहन व पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 86 लाख बताया जा रहा है, को कुर्क कर दिया। अभियुक्त गण द्वारा अवैध शराब की बिक्री निर्माण आदि अपराधों में अर्जित धन से उक्त संपत्ति बनाई गई है। उक्त सभी संपत्ति को जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया। कुर्क मकान पर एक बोर्ड आदेश का सारांश लिखकर घर के बाहर लगा दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई इसलिए की जा रही है कि अपराधों पर अंकुश लग सके। इस दौरान मकान के दरवाजे को सील करने के बाद तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने उक्त संपत्ति के देखरेख जिम्मेदारी ग्राम प्रधान नंद लाल प्रजापति को दिया है। ग्राम प्रधान नंदलाल ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया है कि हम इस मामले में कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते।


फोटो परिचय- शराब माफिया के घर कुर्ती के दौरान मुनादी तथा0l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट