मृतकों के परिजनों के घर मंत्री ने पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर दी सांत्वना

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने अपना दल यस जौनपुर के जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल द्वारा जानकारी देने पर मुंगरा बादशाहपुर के सराय रैचंदा गांव निवासी मृतक दिनेश कुमार पटेल के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। उन्होंने एसडीएम से फोन पर बातचीत करके शासन द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने के लिए बात की तथा परिजनों को आश्वस्त किया कि पार्टी आपके हर सुख दुख में आपके साथ है आप सब अपने आप को अकेला ना महसूस करें। इसी दौरान मंत्री ने मधुपुर गांव पहुंचकर सांप काटने से रोहित यादव की मृत्यु की सूचना पाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए, करौली गांव पहुंचकर सर्पदंश से मृत राम अवध यादव की 20 वर्षीय पुत्री के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इसी क्रम में गांव बर्जीकला में सड़क दुर्घटना से मृत सनी गौड़ के परिजनों से भी मिले और परिवार के लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया। शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा जिसमें प्रदेश सचिव सहकारिता मंच भारत सिंह ,जौनपुर जिला अध्यक्ष अपना दल एस शिवनायक पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष हरिहर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीत यादव ,जिला सचिव बाबा सुरेंद्र नाथ (योगी जी )प्रयागराज गंगा पार जिला अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, विधानसभा महासचिव रमेश मोदनवाल, किसान मंच जिला अधक्ष रमेश कुमार पटेल ,लक्ष्मी शंकर, मानसिंह ,कृपा शंकर ,सरोज, संदीप ,श्रीराम, विमल ,दयाशंकर, धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार आदि लोग भी शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट