गांव के व्यक्ति पर 12 मोबाइल चोरी करने का आरोप, आरोपी ने किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

सरपतहां थाना अंतर्गत ईसापुर गांव में रामजी गुप्ता के परिवार के लोगों पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया जब रामजी गुप्ता ने अपनी मोबाइल चोरी होने की जानकारी होने पर गांव के ही सनी विश्वकर्मा के घर अपनी खोई हुई मोबाइल मांगने गए। गांव के कुछ लोगों ने सनी विश्वकर्मा पर  12 मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है। रामजी गुप्ता ने भी सनी विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा पर अपनी मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है। अन्य लोग भी जानकारी मिलने पर सनी के घर अपनी मोबाइल मांगने के लिए पहुंचे जिस पर रामजी ने बताया कि हमारे परिवार  लोगों दीपक, विनोद ,गेना देवी पर संदीप विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा, शंकर पुत्र स्वर्गीय चौथी विश्वकर्मा, निंहु विश्वकर्मा पुत्र चौथी विश्वकर्मा, सचिन पुत्र निन्हु विश्वकर्मा ,मुन्नीलाल पुत्र चौथी विश्वकर्मा तथा सूरज पुत्र निन्हु विश्वकर्मा आदि लोग जानलेवा हमला कर दिए जिसमें गेना देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके संबंध में रामजी गुप्ता ने थानाध्यक्ष सरपतहां को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर तहरीर दिया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज पांडे ने बताया कि  हमला करने वाले लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट