
कल्याण में अब तक कोरोना मरीजो की संख्या हुई 29,220
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 02, 2020
- 403 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में मंगलवार को कुल 205 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 29,220 तक जा पहुची है इनमें 2918 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 25,664 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 638 हो गयी है 413 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 19, कल्याण पश्चिम में 81, डोंबिवली पूर्व में 65, डोंबिवली पश्चिम में 27, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 1 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
रिपोर्टर