12 मई को सरयूपारीण ब्राह्मण मंच का परिचय संम्मेलन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 08, 2019
- 4943 views
कल्याण:- सरयूपारी ब्राह्मण मंच फाउंडेशन के तत्वावधान में 12 मई को सुबह 10 बजे से 15वे सरयूपारी ब्राह्मण वर वधु परिचय संम्मेलन का आयोजन किया गया है।कल्याण पश्चिम के बैल बाजार जोकर टाकीज के पास स्थित केसी गांधी स्कूल एडिटोरियल में महाराष्ट्र एवं गुजरात प्रदेश के कोने कोने से सरयूपारी ब्राह्मण समाज के लोग इस जगह उपस्थित होंगे। मंच के प्रमुख विजय पंडित ,अमित तिवारी,दर्शन तिवारी के संयुक्त स्योंजकत्व में होने वाले परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री रमेश दुबे करेंगे।प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता प्रेमशुक्ल के साथ पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र उपस्थित रहेंगे।। ब्राह्मण समाज मे दहेज प्रथा का शमन करने तथा संम्मेलन के माध्यम से विवाह योग्य लड़के लड़कियों को योग्य वर वधू उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिचय सम्मेलन की यह सृंखला शुरू की गयीं है।जिसका समाज मे सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।उत्साहित समाज के लोग एक साथ आकर इस संस्था को आगे बढाने का कार्य कर रहे है।इस अवसर पत्रकार ब्रजमोहन पांडेय,जगदम्बा प्रसाद तिवारी,समाजसेवी प्रेमशुक्ल,डॉ राधेश्याम तिवारी,डॉ हृदयनारायण मिश्र,बृजेश पांडेय,देवेंद्र तिवारी,पंकज मिश्र आदि मौजूद रहेंगे
रिपोर्टर