
कल्याण शहर में कोरोना मरीजो की कुल संख्या हुई 31,007 तो एक ही परिवार के 30 हुए संक्रमित
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 05, 2020
- 641 views
कल्याण (रोहित शुक्ला)।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शनिवार को कुल 467 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,007 तक जा पहुची है इनमें 3642 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 26,694 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 671हो गयी है 378 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 66, कल्याण पश्चिम में 105, डोंबिवली पूर्व में 147, डोंबिवली पश्चिम में 112, मांडा टिटवाला में 27, पिसवली में 6 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
कल्याण शहर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाकर रखा हुआ है पिछले कुछ दिनों के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो 300 से 400 के ऊपर ही मरीज पाये जा रहे है जो काफी चिंताजनक है वही अच्छी खबर यह है कि ठीक होनेवालो कि संख्या 86 % है पर मृत्यु दर प्रमाण को देखा जाय तो इसमें 1.08 % तक बढ़त पायी गयी है यानी पहले मृत्यु दर 1.09% था पर आज 2.17% हो चुका है मनपा अभी इस महामारी के मार को झेल ही रहा था कि ऐसे में कल्याण के जोशिबाग से आई खबर से हड़कंप मचा दिया एक 40 लोगो का परिवार गणेशोत्सव में आरती के लिए एकत्र आया था जिसमे से एक युवक को कोरोना हो गया था बाकी लोग उसके संपर्क में आ गए जिससे 30 लोग पॉजिटिव हो गए बाकी के 10 लोग अभी तक इस बीमारी से अछूते पाये गए इस खबर के बाद केडीएमसी अधिकारी डॉ प्रतिभा पानपाटिल ने कहा कि मनपा की तरफ से मुफ्त में एंटीजेन टेस्ट मुहैया कराई गई है जिसे कुछ भी तकलीफ हो वे इस टेस्ट का लाभ उठाएं ।
रिपोर्टर