जन-वितरण प्रणाली दुकानदार के सहयोगियों और महिला उपभोक्ता के बीच मारपीट

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के महरथा गांव की डीलर आपसा खातून पति मूसा खां, जो कुछीला थाना क्षेत्र के मुखराव गांव के रहने वाले हैं।जिनके पत्नी के नाम नुआंव के महरथा गांव में राशन की दुकान(पीडीएस) आवंटित है। उनका अपना घर महरथा में नहीं है।इसलिए वे गांव के शिवबचन सिंह के दरवाजे से राशन वितरण करते हैं। मंगलवार की दोपहर गांव की रामदुलारी देवी वहां राशन लेने पहुचीं। राशन के लेन-देन के किसी मामले को लेकर डीलर और रामदुलारी देवी के बीच बहस होने लगी।वहां मौजूद शिवबचन सिंह, गौतम सिंह, और दिनेश सिंह डीलर के तरफ से महिला को समझाने लगे। जिसको लेकर महिला और उनके बीच तू- तू मैं-मैं होते होते मारपीट शुरू हो गई।जिसमें महिला जख्मी हो गई।झगड़े की बात महिला के घरवालों तक पहुँची।वेलोग दौड़े शिवबचन सिंह के दरवाजे पर पहुंचे। खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए, और डीलर के खिलाफ आवाज उठाने लगे। ग्रामीणों की जूटी भीड़ को देख शिवबचन सिंह,गौतम सिंह और दिनेश सिंह अपने घर में घुस दरवाजा बंद कर दिए। मामला उग्र रूप धारण करने लगा। किसी ने इसकी जानकारी थाने को दी।  खबर मिलते ही पेट्रोलिंग ड्यूटी पर निकले एएसआई बृजकिशोर सिंह तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच झगड़े के कारण की जानकारी लेने लगे। उधर लोग पुलिस को देख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस से बहस होने लगी।तबतक और पुलिस पहुंच गई। घरवालों के काफी विरोध के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां रामदुलारी देवी द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। घायल रामदुलारी देवी सहित आंशिक रूप से घायल अन्य घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी गर्रा में कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण विक्षुब्ध हैं।जिसको लेकर मारपीट की घटना हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट