उप विकास आयुक्त के द्वारा राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार हेतु लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में की गई समीक्षात्मक बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 17, 2025
- 104 views
कैमूर-- समाहरणालय दिनांक 16. 09. 2025 को उप विकास आयुक्त कैमूर की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार के क्रम में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में संबंधित पंचायत के मुखिया गण एवं पंचायत के सचिव की उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित मुखियागण एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत ही अगले किस्त कि अभी रचना की जाएगी साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बंद पड़े न रुक को चालू कर कर किसानों को पटवारी की सुविधा मुहैया कराई जाए बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, एवं कनीय अभियंता लघु सिंचाई उपस्थित रहे।


रिपोर्टर