
विद्यालय में शिक्षा स्तर सुधार को लेकर अभिभावकों की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 09, 2020
- 385 views
चांद ।। प्रखण्ड में उच्च शिक्षा के लिए धड़कन माना जाना वाला गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद शिक्षा स्तर सुधारने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की बैठक विद्यालय के स्मार्ट भवन में किया गया। विद्यालय में छात्रों से अधिक फीस वसूली को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति एवं भ्रष्टाचार अपराध नियंत्रण समिति के रडार में है। छात्रों से अधिक फीस वसूली को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति एवं भ्रष्टाचार अपराध नियंत्रण समिति ने कारवाई की धमकी दी है। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अधिक ली गई फीस को वापस करना शुरू कर दिया है। रात्रि प्रहरी विद्यालय की सुरक्षा एवं छात्रों को समुचित शिक्षा देने के लिए बैठक में कई समस्याओं पर बिचार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला शिक्षा कार्यालय में प्रति नियोजित किया गया आदेश पाल को वापस विद्यालय में लाये जाने विद्यालय में नये भवन बनाये जाने एवं विद्यालय एवं अन्य समान की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी रखने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रधानाचार्य देवकांत गुप्ता प्रबंधन समिति के बचना मिश्र राधे श्याम सिंह अर्जुन सिंह समन्वयक किसान मजदूर संघर्ष समिति चांद महेंद्र चौहान मुखिया राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर